Tuesday, December 2, 2014

महा गठबंधन: शिवसेना झुकी, बीजेपी सरकार में होगी शामिल


शिवसेना अंततः मान ही गई। एक महीने से भी ज्यादा चली सियासी उठा-पटक के बाद शिवसेना अब महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में शामिल होने जा रही है। सोमवार को मातोश्री से यह संदेश आ गया कि उनकी पार्टी बिना डेप्यूटी सीएम और गृह मंत्रालय मिले भी सरकार में शामिल होगी। सूत्रों की मानें तो शिवसेना को पब्लिक वर्क्स, ऊर्जा और जल संसाधन मंत्रालय दिए जाने की संभावना है।
उद्धव ठाकरे द्वारा उनकी पार्टी को गठबंधन होने की सूरत में उप-मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के पद दिए जाने को बीजेपी ने एक सिरे से नकार दिया। बीजेपी ने इसके बदले में 6 कैबिनेट मंत्री जबकि 4 राज्यमंत्री का ऑफर दिया। महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 3 दिसंबर को होना तय किया गया है, जिसमें शिवसेना के 10 मंत्रियों के साथ-साथ बीजेपी के भी 10 मंत्री शपथ लेंगे।

No comments:

Post a Comment