Wednesday, December 17, 2014

रनवे को क्रॉस करती है ट्रेन

At Gisborne airport train cuts runway
न्यूजीलैंड में ऎसा अनोखा एयरपोर्ट है, जहां रनवे के ऊपर पटरी है। इतना ही नहीं, विमान संचालन के व्यस्त समय के बीच ही यहां से ट्रेन भी गुजरती है। नॉर्थ आइलैंड के पास स्थित गिसबॉर्न एयरपोर्ट इस मामले में दुनिया का सबसे अनोखा हवाई अड्डा है। रेलवे ट्रैक रनवे के लगभग मध्य से गुजरता है इसलिए अधिकांश समय ट्रेन या प्लेन में से किसी एक को रोक दिया जाता है। इस एयरपोर्ट से 60 से अधिक घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं और लगभग 15 लाख यात्री सालभर में सफर करते हैं।

No comments:

Post a Comment