काबुल। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और पाकिस्तान के पेशावर के बाद सप्ताह के लगातार तीसरे दिन दुनिया के एक और हिस्से में आत्मघाती हमला किया गया। अबकी बार शिकार बना अफगानिस्तान का हेल्मंड प्रांत। यहां पर संदिग्ध आतंकवादियों ने एक बैंक पर आत्मघाती ब्लास्ट किया। आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी जारी है। इसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
हेल्मंड के लश्करबाग इलाके में काबुल बैंक के सामने एक फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया, वहीं उसके तीन अन्य साथियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमले के समय बैंक में काफी भीड़ थी और सरकारी कर्मचारी जिनमें अधिकांश पुलिसर्मी थे, वेतन लेने के लिए आए हुए थे। शुरूआती जानकारी में 10 लोगों के मरने क खबर आई है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बम धमाके में 20 से ज्यादा लोग मारे गए।
हमला उस दिन हुआ है जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ पाकिस्तान तालिबान के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए अफगानिस्तान से चर्चा करने आए हुए हैं। बताया जाता है कि पेशावर में स्कूल हमले की योजना बनाने वाला मुल्ला फजलुल्लाह अफगानिस्तान में मौजूद है। गौरतलब है कि पेशावर में स्कूल पर हमले में 142 लोगों की जानें गई जिनमें 134 बच्चे थे। वहीं सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक हमलावर ने कैफै में लोगों को बंधक बना लिया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।
No comments:
Post a Comment