Monday, December 15, 2014

सिडनी: बंदूकधारी ने कई लोगों को बंधक बनाया

सिडनी(ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक कैफे में एक बंदूकधारी द्वारा कुछ लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर है। टीवी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कैफे में करीब 40 लोग बंधक हैं। कैफे के अंदर कई लोगों को हवा में हाथ उठाए देखा जा रहा है। न्यू साउथ वेल्स की पुलिस का कहना है कि कैफे के अंदर एक बंदूकधारी है, हालांकि उसके मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हमले में आतंकी ऐंगल भी देखा जा रहा है। चश्मदीदों का कहना है कि कैफे के अंदर काले रंग के दिखे जिनमें अरबी में कुछ लिखा है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। 
पुलिस ने एक बयान में कहा, 'एक्सपर्ट ऑफिसर कैफे के अंदर मौजूद लोगों से संपर्क की कोशिश कर रहे हैं।' टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि कैफे के अंदर दो लोग हाथ में काले झंडे जैसा कुछ लिए हुए हैं, जिस पर सफेद रंग में अरबी में कुछ लिखा हुआ है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि झंडे पर क्या लिखा हुआ है। कैफे के बाहर भारी संख्या में सशस्त्र अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है।'

पुलिस की एक महिला प्रवक्ता ने कहा है कि अभी तक घटनास्थल से किसी के जख्मी होने की ख़बर नहीं है। घटनास्थल की तरफ जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है, ऑफिस खाली करा दिए गए हैं और लोगों से इस जगह से दूर रहने को कहा गया है।

सिडनी होस्टेज ड्रामा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी ऐबट ने कहा है कि कैबिनेट की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति को इस मामले की जानकारी दी गई ही है। ऐबट ने एक बयान में कहा, 'यह बेहद चिंताजनक घटना है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सभी लोगों को फिर से आश्वस्त होना चाहिए कि हमारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं और पेशेवर तरीके से इस घटना से निपट रही हैं।' यह कैफे शहर के बीचों-बीच मार्टिन प्लेस में है। यहां रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ देश के दो बड़े बैंकों के मुख्यालय भी हैं।

No comments:

Post a Comment