Tuesday, December 2, 2014

दूसरे फेज में झारखंड और जम्मू-कश्मीर में शांति से वोटिंग जारी


श्रीनगर/ रांची
जम्मू-कश्मीर और झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोटिंग जारी है। जम्मू-कश्मीर में राज्य विधानसभा के पांच चरणीय चुनावों के इस चरण के तहत कुल 18सीटों और झारखंड में माओवाद प्रभावित 20 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से वोट डाले जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर घाटी में आज के चुनाव में कुल 175 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें विधानसभा उपाध्यक्ष, चार मंत्री और 11 अन्य मौजूदा विधायक भी शामिल हैं। आतंकियों द्वारा सरपंचों पर हमले किए जाने के बाद कुलगाम और कूपवाड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। पांच जिलों के जिन 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से दो जिले घाटी में और तीन जिले जम्मू क्षेत्र के तहत आते हैं।

18 निर्वाचन क्षेत्रों में से उत्तरी कश्मीर के कूपवाड़ा जिले के हंदवारा पर सबकी नजरें टिकी होंगी क्योंकि अलगाववादी से मुख्यधारा के नेता बने सज्जाद गनी लोन यहीं से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2009 में लोन ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था और हार गए थे। वर्तमान विधानसभा के उपाध्यक्ष और पीडीपी के नेता सरताज मदनी तीसरे कार्यकाल के लिए देवसर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। इस चरण में सुरनकोट और मेंधार को को छोड़ कर बाकी सभी सीटों पर मौजूदा विधायक फिर से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

वर्ष 2008 में सूरनकोट से चुनाव जीतने वाले चौधरी मोहम्मद असलम का इस साल देहांत हो गया था और पीडीपी ने सरदार रफीक खान की खराब सेहत को देखते हुए उन्हें मेंधार से चुनाव में नहीं उतारा है। रियासी निर्वाचन क्षेत्र पर भी सबकी निगाहें होंगी क्योंकि वर्ष 2008 में बीजेपी के टिकट पर जीतने वाले मौजूदा विधायक बलदेव राज इस बार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र पर सबका ध्यान रहेगा क्योंकि जम्मू-कश्मीर में सीपीएम का चेहरा माने जाने वाले मोहम्मद यूसुफ तरीगामी चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उधमपुर के रामनगर में कम से कम छह उम्मीदवार हैं, जबकि चिनैनी, गुलाबगढ़ और करनाह में सात-सात उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण के मतदान में कुल 12 लाख मतदाता 1900 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

झारखंड के सुदूर इलाकों में चुनाव कर्मचारियों को हेलिकॉप्टरों की मदद से उतारा गया। झारखंड के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने कहा कि सात जिलों में 223 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने जा रहे इस चुनाव में कुल 44,31,900 मतदाता हैं। इनमें से 21,72,982 महिलाएं हैं। चुनाव में कुल 35 महिला प्रत्याशी हैं।

जाजोरिया ने कहा कि सभी 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। जमशेदपुर (पश्चिम) और जमशेदपुर (पूर्व) की सीटों पर मतदान शाम पांच बजे बंद होगा, जबकि शेष सीटों पर मतदान की प्रक्रिया दोपहर तीन बजे बंद हो जाएगी। पुलिस आईजी एम एल मीणा ने कहा कि कुल 1,424 अत्यधिक संवेदनशील और 2,048 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गम इलाकों में चुनाव कर्मचारियों को हेलिकॉप्टरों की मदद से उतारा गया है और मतदान के बाद उन्हें हवाई मार्ग से ही वापस लाया जाएगा।

बीते 25 नवंबर को चुनाव के पहले चरण के तहत माओवाद से प्रभावित कुल 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हुआ था। उस चरण में कुल 62 प्रतिशत हुआ था। बीजेपी इस चरण में कुल 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसने दो सीटें- तमार और जुगसलाई को अपने चुनाव पूर्व सहयोगी दल आजसू पार्टी के लिए छोड़ी हैं।

No comments:

Post a Comment