Tuesday, December 16, 2014

माइक्रोमैक्स ने शुरू की 13 एमपी कैमरे वाले सस्ते फोन की बिक्री

Micromax Canvas Nitro A311 sales start
माइक्रोमैक्स ने अपने शानदार कैमरे वाले नए स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। इस फोन को माइक्रमैक्स केनवस निट्रो ए311 नाम से पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए जारी किया है।

माइक्रोमैक्स केनवस निट्रो ए311 की कीमत 13574 रूपए रखी गई है। यह पहले आए केनवस निट्रोल ए310 से ज्यादा फीचर वाला है जिसे 12900 रूपए कीमत के साथ स्नैपडील के तहत उपलब्ध कराया गया था। यह फोन एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ओएस पर काम करता है।

माइक्रोमैक्स केनवस निट्रो ए311 कम कीमत में आया एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन है। इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा ऑटो फोकस के साथ पीछे की तरफ दिया गया है। इस कैमरे में सोनी सीमॉस सेंसर, एफ/2.2 अर्पाचर जैसे फीचर दिए गए हैं जिनसे बहुत ही बेहतर क्वालिटी के फोटो और वीडियो शूट किए जा सकते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। बेहतर परफोर्मेश के मामले में इसमें 1.7 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2जीबी रैम, एआरएम माली 450 जीपीयू और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इसमे 2500 एमएएच की दमदार बैटरी लगी है जो 10 घंटे का टॉक टाइम देती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर इसमें जीपीआरएस/ईडीजीई्र 3जी, वाय-फाय, माइक्रोयूएसबी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटुथ 4.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक तथा एफएम रेडियो दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment