Tuesday, December 16, 2014

इस सरकारी विभाग में हो रही है भर्ती, 10वीं पास के लिए भी है मौका

Government job : BARC recruiting group B and group C employees

नई दिल्ली। भाभा एटॉमिक शोध केंद्र (बार्क) में ग्रुप बी और ग्रुप सी के रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। कुल 61 पदों में कैंटीन अटेंडेंट के 25 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय के 19 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड दि्वतीय के 7 पद और सहायक सुरक्षा अधिकारी के 10 पद शामिल हैं। आयु सीमा न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा विभिन्न पदों और श्रेणियों के लिए 27 से 32 वर्ष है। वेतनमान ग्रुप सी - 5200 से 20200 रूपए व ग्रेड पे पदों के अनुसार 2400/1800 ग्रुप बी - 9300 से 34800 रूपए व ग्रेड पे 4200 रूपए दिया जाएगा।

Government job : BARC recruiting group B and group C employees

शैक्षिक योग्यता सहायक सुरक्षा अधिकारी पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, जबकि अन्य पदों के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो। स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय के पद के उम्मीदवार 80 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड और 30 शब्द प्रति मिनट टाइपराइटिंग में दक्ष हो। स्टेनोग्राफर ग्रेड दि्वतीय के लिए 100 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड और 45 शब्द प्रति मिनट टाइपराइटिंग में दक्ष हो। आवेदन शुल्क ग्रुप सी के उम्मीदवार को 100 रूपए व ग्रुप बी के उम्मीदवार को 150 रूपए निर्घारित प्रक्रिया से जमा करना होगा। चयन प्रक्रिया कैंटीन अटेंडेंट के पद पर चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा, दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।.

Government job : BARC recruiting group B and group C employees

ऎसे करें आवेदन इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता। अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएआरसीरिक्रूट डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment