Monday, December 15, 2014

बिग बॉस: करिश्मा पर नाराज सलमान ने छोड़ा स्टेज

salman
'बिग बॉस 8' में सलमान खान के मजाक को करिश्मा ने दिल पर ले लिया और इससे सलमान नाराज हो गए। गुस्से में वह स्टेज छोड़कर चले गए। सलमान उनकी हंसी-ठिठोली को दिल पर लिए जाने से खफा हैं।

दरअसल, शो के दौरान सलमान बिग प्रतिभागी प्रीतम सिंह को यह कहते हुए चिढ़ाते दिखे कि शायद वह इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि करिश्मा से बात करें या न करें। सलमान की यह बात करिश्मा ने दिल पर ले ली और रोना शुरू कर दिया। प्रीतम ने जब उनसे रोने की वजह पूछी तो करिश्मा ने कहा कि हर वक्त मजाक अच्छा नहीं होता।

करिश्मा की इस बात पर सलमान को गुस्सा आ गया और एकबारगी तमतमाते हुए स्टेज छोड़कर चले गए। हालांकि बाद में वह वापस आए तो करिश्मा ने सफाई देते हुए कहा कि वह मूड में नहीं थीं, इसलिए मजाक नहीं सह सकीं। सलमान ने करिश्मा की जमकर क्लास ली और कहा कि वह शो को उनके मूड के हिसाब से सेट करा देते हैं और आगे से जब उनका मूड हुआ करे तब उन्हें बुला लिया करें।

एक सूत्र के अनुसार, सलमान ने करिश्मा को कहा कि 'बिग बॉस' मनोरंजन करने वाला शो है। अगर वह इसे पकाऊ बनाना चाहती हैं, तो सब चुपचाप बैठ जाते हैं और कुछ नहीं करते। सलमान की सफाई सुनने पर करिश्मा ने उनसे कहा कि वह उनकी वजह से नहीं, बल्कि दिनभर से ही उदास थीं।

'बिग बॉस' इस सप्ताह करिश्मा को छोड़कर बाकी सभी सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे। पहले से चर्चा थी कि डिआंड्रा ही बाहर जाएंगी और ऐसा ही हुआ।

No comments:

Post a Comment