नई दिल्ली। साउथ वेस्टर्न रेलवे में विभिन्न रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है। पदों की कुल संख्या 46 है। इन पदों पर भर्ती खेलकूद कोटा के अंतर्गत होगी। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होने के साथ ही आवेदक के पास तकनीकी ज्ञान से संबंधित आईटीआई प्रमाण पत्र होना भी जरूरी। वेतनमान 5200 से 20200 रूपए, ग्रेड पे 1800 रूपए
चयन प्रक्रिया चयन मेडिकल परीक्षण, खेल प्रतिभा परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षण, प्रमाणपत्रों का सत्यापन और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट के अनुसार किया जाएगा। आवेदन शुल्क आवेदकों को 100 रूपए का भारतीय पोस्टल ऑर्डर निर्घारित प्रक्रिया से जमा करना होगा। आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।
ऎसे करे आवेदन आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। फॉर्म भरकर उसका प्रिंटआउट लें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिए गए पते पर साधारण डाक से भेज दें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी 2015 है। ज्यादा जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसडब्ल्यूआर डॉट इंडियनरेलवेज डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग ऑन करें।
No comments:
Post a Comment