Monday, December 15, 2014

Aishwarya Rai Bachchan honoured at Miss world 2014
लंदन। मिस वर्ल्ड रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऎश्वर्या रॉय बच्चन को यहां मिस वल्र्ड 2014 समारोह में एक विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उन्हें इस प्रतियोगिता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने के लिए दिया गया। ऎश्वर्या ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। 

समारोह में ऎश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन, मां वृंदा राय और 3 वर्षीय बेटी अराध्या के साथ पहुंची थीं। मिस वल्र्ड ऑर्गेनाइजेशन ने ऎश्वर्या को अब तक की सबसे सफल मिस वल्र्ड बताया। 

सम्मान पाकर खुश ऎश्वर्या ने कहा, मैं इस सम्मान को पाकर अभिभूत हूं। मैं मुझे इस तरह का अविश्वसनीय सम्मान देने के लिए मिस वल्र्ड ऑर्गेनाइजेशन को धन्यवाद देती हूं। इस मौके पर ऎश्वर्य चमकीली गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

No comments:

Post a Comment