नई दिल्ली। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट के परिणाम स्वरूप तेल वितरण कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में दो रूपए प्रति लीटर घटाने की घोषणा की है। नई दरें सोमवार मध्यरात्रि से लागू होंगी।
तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार शाम को जारी बयान में बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम दो रूपए प्रति लीटर (कर अतिरिक्त) कम किए गए हैं। इससे पहले, मोदी सरकार ने एक दिसंबर को आमजन को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी। जहां पेट्रोल 91 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था, वहीं डीजल की कीमत में 84 पैसे प्रति लीटर कटौती की गई।
अगस्त से यह आठवीं बार पेट्रोल की कीमतों में कमी हुई है और अक्टूबर से डीजल चौथी बार सस्ता हुआ है। सरकार ने 13 नवंबर को पेट्रोल पर 1.50 रूपए प्रति लीटर एक्साइज डयूटी बढ़ा दी थी। पेट्रोल आखिरी बार एक नवंबर को 2.41 रूपए प्रति लीटर सस्ता किया गया था और डीजल की कीमत में 2.25 रूपए प्रति लीटर कमी की गई थी।
डीजल की कीमतों में पांच सालों में पहली बार 19 अक्टूबर को 3.37 प्रति लीटर कटौती की गई थी। 19 अक्टूबर से पहले जनवरी 2009 में डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी।
No comments:
Post a Comment