Tuesday, December 16, 2014

स्कूली बच्चों की 40 करोड़ रूपए की फीस माफ

Delhi gurudwara management committee waived school fee of Rs 40 crore
नई दिल्ली। दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपने तहत चल रहे 11 गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूलों में बच्चों की 40 करोड़ रूपए की फीस माफ कर दी है। गुरूद्वारा कमेटी के कुल बजट की यह आधी राशि है। यह जानकारी गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल की इंडिया गेट ब्रांच में नए अध्यक्ष बलबीर सिंह कोहली के चार्ज संभालने के लिए आयोजित समारोह में अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने दी। जीके ने कहा कि फीस के आभाव में कोई बच्चा अनपढ़ नहीं रहना चाहिए।
इस मौके पर दिल्ली कमेटी सदस्य परमजीत सिंह राणा, कुलवंत सिंह बाठ, हरविंदर सिंह केपी, सतपाल सिंह, बीबी धीरज कौर और अकाली नेता विक्रम सिंह, हरमीत सिंह भोगल और राजा हरविंदर जीत सिहं भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment