यदि आप बीएमडब्लू की कोई भी कार लेना चाहते हैं तो यही सबसे अच्छा मौका है। कंपनी ने ऎलान किया है कि 1 जनवरी से वह मिनी ब्रांड समेत अपनी कारों की कीमतो में इजाफा करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी अगले साल ही भारत में अपनी पॉपुलर हाइब्रिड कार बीएमडब्लू आई8 भी लॉन्च करने जा रही है।
बीएमडब्लू भारत में 1 सीरीज, एक्स1, एक्स5, 3 सीरीज, 5 सीरीज, 6 सीरीज, 7 सीरीज और एम सीरीज कारें बेच रही है। इनके अलावा मिनी ब्रांड की 3 डोर और 5 डोर कारें भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। कंपनी की ओर से इन सभी कारों की कीमतों में 5 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है।
यह एक हाइब्रिड लग्जरी कार है। कंपनी ने फिलहाल इसे नॉर्थ अमरीका के कई देशों में बिक्री के लिए जारी किया है। लेकिन अब अगले साल से भारत में भी इसे लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने इसकी बॉडी कार्बन फायबर से बनाई जिसके चलते यह लाइट वेट भी है। भारत में यह अब तक क ी सबसे महंगी बीएमडब्लू कार के तौर पर आ सकती है।
No comments:
Post a Comment