Tuesday, December 16, 2014

"3 इडियट्स" का सीक्वल बनाएंगे राजकुमार हिरानी

Rajkumar Hirani will make 3 Idiots sequel

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राज कुमार हिरानी अपनी सुपरहिट फिल्म "3 इडियट्स" का सीक्वल बना सकते है। हिरानी ने साल 2009 में आमिर खान, करीना कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी और बोमन ईरानी को लेकर 3 इडियटस बनाई थी।

यह फिल्म वर्तनान शिक्षा प्रणाली पर व्यंग्य करती है। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 202 करोड रूपए की शानदार कमाई की थी। वह अब "3 इडियट्स" के सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते और इस पर काम कर रहे हैं। 

हालांकि उन्हें इसके लिए अभी और वक्त चाहिए। खैर, यह तो वक्त बताएगा कि सीक्वल में आमिर खान होते है या नहीं। उनकी फिल्म "पीके" 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसके बाद वह संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment