आरा। बिहार में भोजपुर जिले के आरा शहर में मंगलवार को दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक निजी गोल्ड लोन देने वाली कंपनी से 15 किलोग्राम सोना लूट लिया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आरा शहर के जज मोड़ के समीप स्थित एक निजी गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में आज अपराह्न कई अपराधियों ने धावा बोला।
कार्यालय के अंदर प्रवेश करते ही अपराधियों ने हथियारों का भय दिखाकर वहां ग्राहकों समेत सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अपराधियों ने कंपनी की तिजोरी में रखे करीब 15 किलोग्राम सोना लूटकर फरार हो गए। लूटे गए सोने की कीमत पांच करोड़ रूपए के आसपास है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन समेत पुलिस के वरीष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
No comments:
Post a Comment