विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
मोदी सरकार की योजना हर भारतीय को 2019 तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की है। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने इस वादे को शुक्रवार को दोहराया और कहा कि नई तकनीक इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार होगी। गोयल ने डिजिटल इंडिया कॉन्क्लेव-2014 के आरंभिक सत्र में कहा कि मार्च 2019 तक हर भारतीय को चौबीसों घंटे बिजली मिले।
इसके लिए हम कोयले का उत्पादन भी बढ़ा रहे हैं, जिससे कि बिजली उत्पादन में कोयले की कमी आड़े न आए। सरकार सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल कर कोयले की चोरी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। गोयल ने इससे पहले कहा था कि सरकार ने लंबे समय से अटकी 12,272 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी देने के अलावा तीव्र पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया शुरू की है।
पर्यावरण सुरक्षा संबंधी पहलें की गई हैं। पवन ऊर्जा क्षमता बढ़ाने पर नए सिरे से जोर दिया गया है। सरकार ने 43,033 करोड़ रुपये की ग्रामीण विद्युतीकरण योजना 'दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना' को भी मंजूरी दी है। यह योजना मौजूदा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का स्थान लेगी।
मोदी सरकार की योजना हर भारतीय को 2019 तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की है। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने इस वादे को शुक्रवार को दोहराया और कहा कि नई तकनीक इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार होगी। गोयल ने डिजिटल इंडिया कॉन्क्लेव-2014 के आरंभिक सत्र में कहा कि मार्च 2019 तक हर भारतीय को चौबीसों घंटे बिजली मिले।
इसके लिए हम कोयले का उत्पादन भी बढ़ा रहे हैं, जिससे कि बिजली उत्पादन में कोयले की कमी आड़े न आए। सरकार सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल कर कोयले की चोरी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। गोयल ने इससे पहले कहा था कि सरकार ने लंबे समय से अटकी 12,272 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी देने के अलावा तीव्र पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया शुरू की है।
No comments:
Post a Comment