Wednesday, December 17, 2014

पीएम मोदी के "लक्ष्मण रेखा" बयान के बाद अलीगढ़ में धर्मातरण कार्यक्रम टला

Religious conversion ceremony in Aligarh postponned


अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 25 दिसंबर को धर्मातरण के बड़े आयोजन का फैसला वापिस ले लिया गया है। आयोजन को वापिस लेने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने सांसदों को लक्ष्मण रेखा न लांघने की हिदायत देने के बाद लिया गया। यूपी पुलिस पहले ही इस कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर चुकी थी और प्रस्तावित जगह के मालिक भी पीछे हट गए थे। 

धर्म परिवर्तन कार्यक्रम के आयोजक धर्म जागरण समिति के राजेश्वर सिंह ने बताया कि, 25 दिसंबर का कार्यक्रम टाल दिया गया है। इस मामले पर काफी नजरें लग चुकी थी। यह रद्द नहीं किया गया है और हम इसे किसी अन्य दिन आयोजित किया गया है। हालांकि अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है। 

इससे पहले भाजपा सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पार्टी के सांसदों को कथित तौर पर कहाकि, कुछ सांसदों की ओर से दिए गए विवादित बयानों से पार्टी और सरकार को नुकसान हो रहा है। किसी को भी लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी चाहिए। गौरतलब है कि आगरा में धर्म परिवर्तन मामले के चलते सरकार को संसद में विपक्ष के हंगामे का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते संसद में कामकाज भी नहीं हो पा रहा है।

No comments:

Post a Comment