Saturday, December 6, 2014

मालदीव के लिए पानी लेकर पहुंचे एयरफोर्स के 5 विमान

माले
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के जल जाने से पीने के पानी के लिए तरस रहे मालदीव की राजधानी माले के एक लाख से ज्यादा लोगों के लिए इंडियन एयर फोर्स के विमान शुक्रवार को 200 टन पानी और राहत लेकर पहुंचे। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के बंद हो जाने से राजधानी के निवासियों के लिए पीने के पानी का संकट हो गया है।

मालदीव के इकनॉमिक डिवेलपमेंट मंत्री मोहम्मद शरीफ ने कहा है कि सरकार ने आतापकालीन स्थिति घोषित कर दी है और भारत, श्रीलंका, चीन और अमेरिका से मदद की अपील की गई है।

हिंद महासागर में बसे इस द्वीप में पानी का कोई प्रकृतिक स्रोत नहीं है और पीने के पानी का इंतजाम समुद्र के पानी को फिल्टर कर किया जाता है।



वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में आग लग जाने के बाद लोगों को सरकार की ओर से पीने के पानी की मुफ्त बोतलें दी गईं लेकिन नहाने का पानी न होने से हालात काबू से बाहर होने लगे थे।

माले में भारतीय राजदूत राजीव शहारे ने बताया कि भारत से पांच बड़े मालवाहक विमानों में पानी मंगाया गया और पानी को फिल्टर करने की तकनीक वाला समुद्री जहाज भी मालदीव के लिए रवाना किया गया है।



वहीं, शरीफ का कहना है कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के फिर से शुरू होने में कुछ दिन लग सकते हैं क्योंकि आग से जल गए पार्ट्स विदेश से मंगाए जाने हैं।



राजधानी माले में बने अस्पतालों और होटलों के पास पानी को साफ करने के अपने संयंत्र लगे हुए हैं। लेकिन, स्थानीय निवासी सरकारी संयंत्र से मिलने वाले पानी पर ही निर्भर हैं।

No comments:

Post a Comment