Wednesday, December 17, 2014

सचिन तेंदुलकर ने देखी "पीके", आमिर हुए नर्वस

Aamir khan tweets I am most nervous because Sachin is watching PK
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म "पीके" की स्पेशल स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग में सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए। फिल्म रिलीज से 3 दिन पहले हुई फर्स्ट स्पेशल स्क्रीनिंग में आमिर खान नर्वस हो गए।

आमिर ने ट्वीट किया। 3 दिन!!! मैं फिल्म की फर्स्ट स्क्रीनिंग पर और मैं बहुत ज्यादा नर्वस हूं क्योंकि सचिन इसे देख रहे है। पीकेआना!!!

स्क्रीनिंग में सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे। इस दौरान आमिर खान व उनकी पत्नी किरण, अनुष्का शर्मा, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और अन्य कई सेलेब्स मौजूद थे।

गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी निर्देशित, विधू विनोद चोपड़ा निर्मित फिल्म "पीके" क्रिसमस के मौके पर 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिका में है।

No comments:

Post a Comment