Monday, December 15, 2014

10 अच्छे स्मार्टफोन, जिनके दाम बहुत घटे

10 smartphones that got a price cut

क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं? अगर आप बाजार में तुरंत लॉन्च हुए स्मार्टफोन ही नहीं खरीदना चाहते हैं, तो अनुपम सक्सेना आपको 10 ऐसे बढ़िया स्मार्टफोन्स बता रहे हैं, जिनकी कीमतों में भारी कटौती हुई है। इनमें से कुछ की कटौती की घोषणा कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर की है, जबकि कुछ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर सस्ते में बिक रहे हैं...

1. Samsung Galaxy S5
लॉन्च के वक्त की कीमत: 51,500 रुपए
अभी की कीमत: करीब 35,000 रुपए
सैमसंग गैलक्सी S5 में एग्ज़िनॉस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। पीछे की तरफ 16 मेगापिक्सल कैमरा है, जो 4K विडियो रेकॉर्ड कर सकता है। इसमें हार्ट रेट सेंसर और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

2. Sony Xperia Z2
लॉन्च के वक्त की कीमत: 49,990 रुपए
अभी की कीमत: आधिकारिक तौर पर 40,990 रुपए, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर करीब 36,000 रुपए

इसमें एक्स-रिऐलिटी इंजन के साथ 1920x1080 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5.2 इंच का फुल एचडी ट्राइल्युमिनिस डिस्प्ले है। इसमें 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 801 (MSM8974AB) प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 3 जीबी रैम है। इसमें पीछे की तरफ एक्समर आरएस सेंसर वाला 20.7 मेगापिक्सल्स का कैमरा है, जो 4K (अल्ट्रा-एचडी) विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। आगे की तरफ 2.2 मेगापिक्सल्स कैमरा है। इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 64 जीबी माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। बैटरी 3000mAh की है।

3. Apple iPhone 5S
लॉन्च के वक्त की कीमत: 53,500 रुपए
अभी की कीमत: करीब 40,000 रुपए

आईफोन 5S में 1136x640 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 64 बिट चिप लगी है, लेकिन यह 32 बिट वाले ऐप्स के कम्पैटिबल है। इसमें A7 प्रोसेसर लगा है, जो सबसे पहले आईफोन के मुकाबले 56 गुना ज्यादा तेज है। कंपनी के मुताबिक टास्क परफॉर्मिंग और ग्राफिक्स रेंडरिंग के मामले में यह पिछले प्रोसेसर से दोगुना तेज है। आईफोन 5S में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल्स का कैमरा है। आईफोन 5S में पूरी तरह नई M7 चिप लगी है, जो बिना A7 चिप को काम में लाए मोशन डेटा को ट्रैक करके फिटनेस डेटा देने के लिए हेल्थ ऐप्स का इस्तेमाल करती है।

4. Samsung Galaxy Note 3
लॉन्च के वक्त की कीमत: 49,990 रुपए
अभी की कीमत: करीब 35,000 रुपए

नोट 3 में 5.7 इंच की फुल एचडी (1920x1080) सुपर एमोलेड स्क्रीन है। इसमें 1.9 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर + 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर है। 8.3 मिलीमीटर पतले इस फैबलेट में 3 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल्स का कैमरा है। यह 4K रेजॉलूशन वाले विडियो भी शूट कर सकता है। यह 168 ग्राम के साथ थोड़ा हल्का भी है। नोट 3 में 32 और 64 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन है। इसके साथ 64 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 3200mAh की बैटरी है। इस फोन के साथ स्टाइलस 'एस-पेन' भी है।

5. Oppo Find 7
लॉन्च के वक्त की कीमत: 37,990 रुपए
अभी की कीमत: करीब 32,000 रुपए

ओपो फाइंड 7 में कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 1440x2560 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5.5 इंच का डिस्प्ले है। 2.5 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 3 जीबी रैम है। पीछे की तरफ ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 4K रेजॉलूशन विडियो रिकॉर्डिंग, सुपर जूम फसिलिटी, एक साथ 10 फोटो क्लिक करने और उन्हें 50 मेगापिक्सल वाली एक इमेज में मर्ज करने जैसे फीचर्स हैं। इसमें 30fps (फ्रेम/सेकंड) पर 4K विडियो, 60fps पर 1080p फुल-एचडी विडियो और 120fps पर 720p एचडी विडियो की स्लो मोशन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। 80 डिग्री वाइड ऐंगल सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ओपो फाइंड 7 में 3000mAh की बैटरी है। इसमें रैपिड चार्ज का फीचर है। कंपनी के मुताबिक इसकी वजह से परंपरागत तरीके की तुलना में 4 गुना तेज चार्जिंग होती है। कंपनी का दावा है कि 5 मिनट चार्ज करने के बाद आप 2 घंटे तक कॉल कर सकेंगे और 30 मिनट के चार्ज में बैटरी 75 फीसदी भर जाएगी। 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 128 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

6. Motorola Moto X
लॉन्च के वक्त की कीमत: 23,999 रुपए
अभी की कीमत: 17,999 रुपए

पुराने मोटो X में 316 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 1280x768 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 4.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। ऐंड्रॉयड 4.2.2 पर चलने वाले इस फोन में 1.7 गीगाहर्त्ज ड्यूल कोर मोटोरोला X8 मोबाइल कंप्यूटिंग प्रोसेसर, एड्रिनो 320 (जीपीयू ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट) और 2 जीबी रैम है। पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 10 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिससे 1080 पिक्सल एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें बैटरी 2200mAh की है।

7. Nokia Lumia 1520
लॉन्च के वक्त की कीमत: करीब 46,999 रुपए
अभी की कीमत: करीब 36,000 रुपए

नोकिया लूमिया 1520 में 1920x1080 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें 368 पीपीआई (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी है। इसमें 2.2 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। यह लूमिया ब्लैक के साथ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

इसमें प्योरव्यू टेक्नॉलजी के साथ 20 मेगापिक्सल्स का कैमरा है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन भी है। 2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा भी है। लूमिया 1520 में 4 माइक्रोफोन्स हैं। इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज के साथ 64 जीबी तक का मेमरी कार्ड स्लॉट भी लगाया जा सकता है। बैटरी 3,400mAh की है।

8. HTC One (M8)
लॉन्च के वक्त की कीमत: 49,990 रुपए
अभी की कीमत: आधिकारिक तौर पर 38,990 रुपए

एचटीसी वन (M8) में कई तगड़े फीचर्स हैं। इसे बनने में ज्यादातर मेटल इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1080x1920 पिक्सल्स रेजॉलूशन और 441 पीपीआई (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी के साथ 5 इंच का सुपर एलसीडी3 कपैसिटिव फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें 2.5 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 2 जीबी रैम है। यह गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्ज़न ऐंड्रॉयड 4.4.2 के साथ एचटीसी के सेंस 6 यूआई पर चलता है।

HTC वन (M8) में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें 4-अल्ट्रापिक्सल कैमरे के साथ एक डेप्थ सेंसिंग कैमरा भी है, जिससे आप तस्वीर लेने के बाद दोबारा फोकस करने जैसे कई काम कर सकते हैं। लाइट बैलंस के लिए पीछे की तरफ आईफोन 5S की तरह ड्यूल-कलर एलईडी फ्लैश भी है। आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल्स का कैमरा है। एचटीसी वन (M8) में बैटरी 2600mAh की है।

9. LG G3
लॉन्च के वक्त की कीमत: 47,990 रुपए
अभी की कीमत: करीब 36,000 रुपए

एलजी G3 में 5.5 इंच का AH-IPS LCD QHD (1440x2560 पिक्सल) रेजॉलूशन है। 538 पीपीआई (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी वाला यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे ज्यादा रेजॉलूशन वाला फोन है। ऐंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर चलने वाले एलजी G3 में एक ही सिम लगता है। एलजी जी3 में 2.46 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर है। इसके 16 जीबी स्टॉरेज वाले मॉडल में 2 जीबी रैम है। 32 जीबी स्टॉरेज वाले मॉडल में 3 जीबी रैम है। 128 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। एलजी G3 में पीछे की तरफ ड्यूल-एलईडी फ्लैश और OIS+ (ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन प्लस) के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। f/2.0 अपर्चर के साथ 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में माइक्रो-यूएसबी 2.0, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 LE, एनएफसी, स्लिमपोर्ट, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, जीपीआरएस, एज, 3G और 4G शामिल हैं। 3000mAh की बैटरी है।

10. Motorola Moto G
लॉन्च के वक्त की कीमत: 13,999 रुपए
अभी की कीमत: 9,999 रुपए

भारत में बेचा जाने वाला मोटो G ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है। इसमें 720x1280 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 4.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर, एड्रिनो 305 जीपीयू और एक जीबी रैम है। पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इंटरनल स्टोरेज में 8 जीबी और 16 जीबी के ऑप्शन हैं। बैटरी 2070mAh है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3G, वाई-फाई, और ब्लूटूथ 4.0 शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment