Monday, December 15, 2014

GOSF: 15,999 रुपए में एसर C720 क्रोमबुक

Acer-C720-Chromebook
ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल (GOSF 2014) में एसर ने भारत में 11.6 इंच डिस्प्ले वाले एसर C720 क्रोमबुक को दोबारा लॉन्च किया है। इसे 15,999 रुपए की कीमत पर ऑनलाइन लॉन्च किया गया है। यह केवल स्नैपडील पर मिलेगा।

एसर ने इसे पिछले साल अक्टूबर में 22,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। तब इसे कुछ रीटेल स्टोर्स के जरिए भी बेचा जा रहा था। 

एसर C720 क्रोमबुक पर एक साल की इंटरनैशनल ट्रैवलर्स वॉरंटी मिलेगी। इसके साथ 2999 रुपए का स्कलकैंडी हेडफोन मुफ्त में मिलेगा। गूगल ड्राइव पर एक टीबी क्लाउड स्टॉरेज भी 2 साल तक के लिए मुफ्त है।

एसर C720 क्रोमबुक गूगल के 64 बिट वाले क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। चौथी पीढ़ी का इंटेल सेलरॉन 2957U (2 एमबी कैश, 1.40 गीगाहर्त्ज, 2 कोर, 2 थ्रेड) प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है, जिसे 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 16 जीबी SSD ड्राइव है। 

C720 क्रोमबुक में 3 सेल वाली बैटरी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 8.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 1.25 किलो वाले इस लैपटॉप की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 288x204x19.05 मिलीमीटर है। 

एसर इंडिया के सीएमओ एस राजेंद्रन ने इस लॉन्च पर कहा, 'एसर क्रोमबुक्स यूएसए में नंबर 1 हैं और पूरी दुनिया में खूब बिक रहे हैं। एसर C720 सबसे पावरफुल क्रोमबुक है, जिससे यूज़र ऑप्टिमाइज़्ड इंटरनेट इस्तेमाल के साथ देर तक कनेक्ट रह सकता है और 3000 से ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल कर सकता है। हमें अपने स्ट्रैटिजिक पार्टनर स्नैपडील के साथ इसे भारतीय कस्टमर्स के लिए लाने में बड़ी खुशी हो रही है।'

No comments:

Post a Comment