Wednesday, December 17, 2014

आईपीएल घोटाला: गांगुली, गावस्कर और शास्त्री का नाम "हितों के टकराव" सूची में

IPL spot fixing: Saurav Ganguly, Sunil Gavaskar and Ravi Shastri in conflict of interest list.
नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में बुधवार को सुनवाई के दौरान बीसीसीआई ने नियम 6.2.4 के तहत आने वाले अधिकारियों और खिलाडियों की सूची सुप्रीम कोर्ट ने सौंपी। इस सूची में सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और कृष्णमाचारी श्रीकांत के नाम है। इनके साथ ही लालचंद राजपूत और वेंकटेश प्रसाद का भी नाम है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है। नियम 6.2.4 खिलाडियों और अधिकारियों को व्यापारिक हितों की अनुमति देता है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को इस बात का खुलासा करने को कहा था कि अगर एन श्रीनिवासन की टीम चैन्नई नहीं होती तो उसका आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 पर क्या असर पड़ता?

साथ ही उसने बोर्ड को अधिकारियों और खिलाडियों को हितों के टकराव के मामले में शामिल करने पर फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहाकि, खेल की सफाई के लिए यदि हितों का टकराव का मुद्दा हटता है तो इसे जाना चाहिए। यदि अधिकारी अपनी टीमें नहीं रखेंगे तो आसमान नहीं गिर पड़ेगा। सीएसके के अलावा क्या कोई और टीम है जिसमें बीसीसीआई अधिकारी शामिल है और क्यों?

No comments:

Post a Comment