सनी लियोन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़कर भारत में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाली सिलेब्रिटी की लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बनाई है। सर्च इंजन गूगल की ओर से दी जारी की गई इस लिस्ट में सनी लियोन और पीएम मोदी के बाद तीसरे नंबर पर बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान हैं।
टॉप सर्च्ड भारतीय सिलेब्रिटीज लिस्ट में चौथे नंबर पर कटरीना कैफ, पांचवें पर दीपिका पादुकोण, छठे पर आलिया भट्ट, सातवें पर प्रियंका चोपड़ा, आठवें पर शाहरुख खान और नौवें नंबर पर पूनम पांडे हैं। इस लिस्ट में दसवें नंबर पर भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली ने अपनी जगह बनाई है।
इस लिस्ट में टॉप करने पर सनी ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा है कि वह कभी भी पुरस्कारों से सफलता को नहीं मापती हैं लेकिन यह खबर उनके लिए एक इनाम की तरह है। इसी साल यूट्यूब पर उनका एक गाना 'बेबी डॉल' साल के सबसे ज्यादा देखे गए गानों की लिस्ट में भी टॉप पर आया है। इस गाने को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
No comments:
Post a Comment