अर्बन मार्केट में ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिन्हें अब सिर्फ कार नहीं ऐसी गाड़ी चाहिए जिसमें एक्साइटमेंट हो और वो उन्हें रोड पर चलते वक्त दूसरे से अलग दिखा सके। कुछ ऐसी ही कोशिश फिएट ने ऐवेंंचुरा के रूप में की है। हमने इसकी टेस्ट ड्राइव करके पता लगाया कि इसमें कितना है दम:
लुक्स और स्पेस: इसमें कोई शक नहीं कि इटली में डिजाइन की गई इस कार के लुक्स किलर हैं। मूल रूप से यह गाड़ी पुंतो इवो पर ही बेस्ड है लेकिन स्मार्ट डिजाइन की बदौलत इसे एक बिल्कुल अलग लुक दिया गया है। साइड में दी गई क्लैडिंग में डिटेल्स पर भरपूर ध्यान दिया गया है जो इसे सीमलेस बनाता है। लेकिन जो चीज इसके लुक्स को बिल्कुल अलहदा बनाती है वो है बैक पर लगा स्पेयर वील। बेहद स्टाइलिश कवर में लिपटा यह पहिया इसके लुक को मॉचो बनाने का काम बखूबी करता है। फ्रंट लुक पुंतो जैसा ही दिखता है लेकिन साइड और बैक बिल्कुल डिफरेंट है।
इंटीरियर के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं लेकिन डैशबोर्ड पर कंपस और टिल्ट मीटर दिए गए हैं जो इसके स्पोर्ट्स फैक्टर में इजाफा करते हैं। डिजाइन के मामले में सीटों तक पर बारीक ध्यान दिया गया है। लेकिन आजकल छोटी कारों में भी कंपनियां तमाम तरह के ग्लास, कप, बॉटल होल्डर्स और दूसरे कई तरह के यूटिलिटी बॉक्स देती हैं जो काफी यूजफुल रहते हैं। यहां इस चीज की थोड़ी कमी खलती है।
कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में यह कार बिल्कुल हटकर है लेकिन यही चीज इसे सोबर कार चाहने वालों से दूर करती है। ऐसे लोग जिनके लिए गाड़ी का स्टाइल सबसे ज्यादा मैटर करता है उनके लिए इसे इग्नोर करना नामुमकिन है।
फीचर्स: ह्यूंदै और मारुति जैसी लिस्ट तो यहां नहीं मिलेगी लेकिन एयरबैग्स, एबीएस, ऑटोमैटिक एसी, ब्लूटूथ इनैबल्ड म्यूजिक सिस्टम, स्टियरिंग पर कंट्रोल्स, रियर वाइपर जैसे फीचर्स मौजूद हैं। लेकिन जिस चीज की कमी हमें सबसे ज्यादा खली वो थे रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, अगर आप इस कार को खरीद रहे हैं तो डीजलशिप से रिवर्स पार्किंग कैमरा न सही तो कम से कम सेंसर्स तो लगवाकर ही निकलें।
परफॉर्मेंस: यह एक भारी-भरकम गाड़ी है। इसके पिकअप में आपको पोलो या स्विफ्ट जैसी तेजी तो नहीं मिलेगी, लेकिन ड्राइव करने का मजा यह कार आपको भरपूर देती है। खासतौर पर आड़े-तिरछे रास्तों और खासतौर पर तीखे मोड़ों पर इसे दौड़ाने का मजा ही कुछ और है। थोड़ा बॉडी रोल मिलता है लेकिन इसमें भी पूरा कॉन्फिडेंस बना रहता है और रोड पर इसकी पकड़ बेहद मजबूत रहती है। सस्पेंशन भी बैलेंस्ड है, ज्यादा खराब सड़कों पर भी कंफर्ट में कोई कमी महसूस नहीं होती। इसका 205 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस भी इसे हल्की-फुल्की ऑफ रोडिंग के लिए काफी हद तक फिट बनाता है।
पेट्रोल वैरियंट का गियरशिफ्ट तो हमें ठीक लगा लेकिन डीजल का गियरशिफ्ट स्मूद नहीं है। नैशनल इंजन के तौर पर मशहूर हो चुके फिएट के 1.3 लीटर डीजल इंजन की परफॉर्मेंस यहां भी बढ़िया है। इसमें इसे 92 बीएचपी पावर देने के लिए ट्यून किया गया है। शहर के मुकाबले हाइवे पर इसे चलाते वक्त यह ज्यादा स्मूद महसूस होता है। लेकिन अगर रनिंग कॉस्ट की ज्यादा टेंशन नहीं है तो 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन भी अच्छा ऑप्शन है। डीजल के मुकाबले कीमत करीब 60 से 90 हजार रुपये कम है और चलाने में भी ज्यादा मजा आएगा। 14.4 kmpl का माइलेज इसका नेगेटिव पॉइंट है।
सेगमेंट के हिसाब से तो इसका सीधा मुकाबला फोक्सवागन क्रॉस पोलो और टोयोटा क्रॉस इटियोस से रहेगा लेकिन इन सभी कारों को फोर्ड इकोस्पोर्टस को टक्कर देनी है जो इनके लिए मुकाबले को ज्यादा मुश्किल बनाती है।
लुक्स और स्पेस: इसमें कोई शक नहीं कि इटली में डिजाइन की गई इस कार के लुक्स किलर हैं। मूल रूप से यह गाड़ी पुंतो इवो पर ही बेस्ड है लेकिन स्मार्ट डिजाइन की बदौलत इसे एक बिल्कुल अलग लुक दिया गया है। साइड में दी गई क्लैडिंग में डिटेल्स पर भरपूर ध्यान दिया गया है जो इसे सीमलेस बनाता है। लेकिन जो चीज इसके लुक्स को बिल्कुल अलहदा बनाती है वो है बैक पर लगा स्पेयर वील। बेहद स्टाइलिश कवर में लिपटा यह पहिया इसके लुक को मॉचो बनाने का काम बखूबी करता है। फ्रंट लुक पुंतो जैसा ही दिखता है लेकिन साइड और बैक बिल्कुल डिफरेंट है।
इंटीरियर के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं लेकिन डैशबोर्ड पर कंपस और टिल्ट मीटर दिए गए हैं जो इसके स्पोर्ट्स फैक्टर में इजाफा करते हैं। डिजाइन के मामले में सीटों तक पर बारीक ध्यान दिया गया है। लेकिन आजकल छोटी कारों में भी कंपनियां तमाम तरह के ग्लास, कप, बॉटल होल्डर्स और दूसरे कई तरह के यूटिलिटी बॉक्स देती हैं जो काफी यूजफुल रहते हैं। यहां इस चीज की थोड़ी कमी खलती है।
कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में यह कार बिल्कुल हटकर है लेकिन यही चीज इसे सोबर कार चाहने वालों से दूर करती है। ऐसे लोग जिनके लिए गाड़ी का स्टाइल सबसे ज्यादा मैटर करता है उनके लिए इसे इग्नोर करना नामुमकिन है।
फीचर्स: ह्यूंदै और मारुति जैसी लिस्ट तो यहां नहीं मिलेगी लेकिन एयरबैग्स, एबीएस, ऑटोमैटिक एसी, ब्लूटूथ इनैबल्ड म्यूजिक सिस्टम, स्टियरिंग पर कंट्रोल्स, रियर वाइपर जैसे फीचर्स मौजूद हैं। लेकिन जिस चीज की कमी हमें सबसे ज्यादा खली वो थे रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, अगर आप इस कार को खरीद रहे हैं तो डीजलशिप से रिवर्स पार्किंग कैमरा न सही तो कम से कम सेंसर्स तो लगवाकर ही निकलें।
परफॉर्मेंस: यह एक भारी-भरकम गाड़ी है। इसके पिकअप में आपको पोलो या स्विफ्ट जैसी तेजी तो नहीं मिलेगी, लेकिन ड्राइव करने का मजा यह कार आपको भरपूर देती है। खासतौर पर आड़े-तिरछे रास्तों और खासतौर पर तीखे मोड़ों पर इसे दौड़ाने का मजा ही कुछ और है। थोड़ा बॉडी रोल मिलता है लेकिन इसमें भी पूरा कॉन्फिडेंस बना रहता है और रोड पर इसकी पकड़ बेहद मजबूत रहती है। सस्पेंशन भी बैलेंस्ड है, ज्यादा खराब सड़कों पर भी कंफर्ट में कोई कमी महसूस नहीं होती। इसका 205 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस भी इसे हल्की-फुल्की ऑफ रोडिंग के लिए काफी हद तक फिट बनाता है।
पेट्रोल वैरियंट का गियरशिफ्ट तो हमें ठीक लगा लेकिन डीजल का गियरशिफ्ट स्मूद नहीं है। नैशनल इंजन के तौर पर मशहूर हो चुके फिएट के 1.3 लीटर डीजल इंजन की परफॉर्मेंस यहां भी बढ़िया है। इसमें इसे 92 बीएचपी पावर देने के लिए ट्यून किया गया है। शहर के मुकाबले हाइवे पर इसे चलाते वक्त यह ज्यादा स्मूद महसूस होता है। लेकिन अगर रनिंग कॉस्ट की ज्यादा टेंशन नहीं है तो 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन भी अच्छा ऑप्शन है। डीजल के मुकाबले कीमत करीब 60 से 90 हजार रुपये कम है और चलाने में भी ज्यादा मजा आएगा। 14.4 kmpl का माइलेज इसका नेगेटिव पॉइंट है।
सेगमेंट के हिसाब से तो इसका सीधा मुकाबला फोक्सवागन क्रॉस पोलो और टोयोटा क्रॉस इटियोस से रहेगा लेकिन इन सभी कारों को फोर्ड इकोस्पोर्टस को टक्कर देनी है जो इनके लिए मुकाबले को ज्यादा मुश्किल बनाती है।
फिएट ऐवेंचुरा- एक नजर
इंजन: 1.4 लीटर पेट्रोल
पावर: 92 बीएचपी
पिकअप: 115 एनएम
इंजन: 1.3 लीटर डीजल
पावर: 89 बीएचपी
पिकअप: 209 एनएम
कीमत: 5.99-8.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
पावर: 92 बीएचपी
पिकअप: 115 एनएम
इंजन: 1.3 लीटर डीजल
पावर: 89 बीएचपी
पिकअप: 209 एनएम
कीमत: 5.99-8.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
No comments:
Post a Comment