अब फेसबुक की तरह आप व्हाट्सएप भी कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर पाएंगे और वह भी बिना व्हाट्सएप डाउनलोड किए। व्हाट्सएप मैसेजिंग सर्विस की टॉप एप्स में शुमार है। जो आपको मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिए अपने फ्रेंड्स से कनेक्ट करती है, लेकिन अब तक इसका वेब वर्जन नहीं आया था। अब खबर है कि व्हाट्सएप जल्द ही अपना वेब वर्जन लॉन्च कर सकता है। जिससे आप अपने कंप्यूटर से बिना एप डाउनलोड किए फेसबुक की तरह व्हाट्सएप पर भी लॉग-इन कर पाएंगे।
व्हाट्सएप का वेब वर्जन से आप अपने कंप्यूटर से लोगों के व्हाट्सएप मैसेज का रिप्लाई कर पाएंगे और आपको इसके लिए कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हाल ही में एंड्रॉयडवर्ल्ड.एनएल टीम ने हाल ही व्हाट्सएप में हुए अपडेट में एक हिडन कोड खोजा है, जिसमें "व्हाट्सएप वेब" लिखा था। यह कोड वेब सर्विस में लॉग-इन करने और ऑनलाइन स्टेट्स को ट्रेक करने की तरफ इशारा करता है।
व्हाट्सएपीआई टीम के मुताबिक यूजर्स वेब पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट लॉग-इन कर पाएंगे। अगर व्हाट्सएप का वेब वर्जन लॉन्च हो जाता है तो आप इसे कंप्यूटर से भी चला पाएंगे। व्हाट्सएप का वेब वर्जन मोबाइल पर एक रिक्वेस्ट भेजेगा और उनसे एक बार लॉग-इन के लिए पूछेगा। आप इसे अपने मोबाइल से एक्सेप्ट करेंगे।
आपके पास व्हाट्सएप को कंप्यूटर पर डाउनलोड करने का ऑप्शन भी है। फिर आप आराम से पीसी से व्हाट्सएप चला सकते है, लेकिन वेब वर्जन आ जाने पर आपको व्हाट्सएप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। आप फेसबुक की तरह इसे पीसी पर इस्तेमाल कर पाएंगे।
व्हाट्सएप बहुत बड़ी मैसेजिंग सर्विस है, लेकिन अभी तक इसका वेब वर्जन लॉन्च नहीं हुआ है। जबकि "लाइन", "वाइबर", "टेलीग्राम" और "वी चैट" का वेब वर्जन पहले से ही उपलब्ध है। आप इन एप्स को मोबाइल से भी चला सकते हैं और कंप्यूटर से भी।
No comments:
Post a Comment