Tuesday, December 16, 2014

अब फेसबुक की तरह डेस्कटॉप पर यूज करें व्हाट्सएप

WhatsApp may soon launch its web version

अब फेसबुक की तरह आप व्हाट्सएप भी कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर पाएंगे और वह भी बिना व्हाट्सएप डाउनलोड किए। व्हाट्सएप मैसेजिंग सर्विस की टॉप एप्स में शुमार है। जो आपको मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिए अपने फ्रेंड्स से कनेक्ट करती है, लेकिन अब तक इसका वेब वर्जन नहीं आया था। अब खबर है कि व्हाट्सएप जल्द ही अपना वेब वर्जन लॉन्च कर सकता है। जिससे आप अपने कंप्यूटर से बिना एप डाउनलोड किए फेसबुक की तरह व्हाट्सएप पर भी लॉग-इन कर पाएंगे।
WhatsApp may soon launch its web version

व्हाट्सएप का वेब वर्जन से आप अपने कंप्यूटर से लोगों के व्हाट्सएप मैसेज का रिप्लाई कर पाएंगे और आपको इसके लिए कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हाल ही में एंड्रॉयडवर्ल्ड.एनएल टीम ने हाल ही व्हाट्सएप में हुए अपडेट में एक हिडन कोड खोजा है, जिसमें "व्हाट्सएप वेब" लिखा था। यह कोड वेब सर्विस में लॉग-इन करने और ऑनलाइन स्टेट्स को ट्रेक करने की तरफ इशारा करता है।

WhatsApp may soon launch its web version

व्हाट्सएपीआई टीम के मुताबिक यूजर्स वेब पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट लॉग-इन कर पाएंगे। अगर व्हाट्सएप का वेब वर्जन लॉन्च हो जाता है तो आप इसे कंप्यूटर से भी चला पाएंगे। व्हाट्सएप का वेब वर्जन मोबाइल पर एक रिक्वेस्ट भेजेगा और उनसे एक बार लॉग-इन के लिए पूछेगा। आप इसे अपने मोबाइल से एक्सेप्ट करेंगे।
WhatsApp may soon launch its web version

आपके पास व्हाट्सएप को कंप्यूटर पर डाउनलोड करने का ऑप्शन भी है। फिर आप आराम से पीसी से व्हाट्सएप चला सकते है, लेकिन वेब वर्जन आ जाने पर आपको व्हाट्सएप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। आप फेसबुक की तरह इसे पीसी पर इस्तेमाल कर पाएंगे।
WhatsApp may soon launch its web version

व्हाट्सएप बहुत बड़ी मैसेजिंग सर्विस है, लेकिन अभी तक इसका वेब वर्जन लॉन्च नहीं हुआ है। जबकि "लाइन", "वाइबर", "टेलीग्राम" और "वी चैट" का वेब वर्जन पहले से ही उपलब्ध है। आप इन एप्स को मोबाइल से भी चला सकते हैं और कंप्यूटर से भी।


No comments:

Post a Comment