आपने एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन के बारे में सुना होगा जिनमें शानदार सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दिए जाते हैं, लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऎसे स्मार्टफोन्स के बारे में जिनको जेसीबी के नीचे डालें या युद्ध टैंकर के नीचे रखें, इनका बाल भी बांका नहीं होता है। सुनने में भले ही मजाक जैसा लगे, लेकिन यह सच है।
जेसीबी प्रो-स्मार्ट : -एंड्रॉयड जिंजरब्रिड ओएस पर काम करने वाला यह एक जबरदस्त रगेड स्मार्टफोन है। इस मोबाइल की मजबूती जांचने के लिए एक भारी-भरकम जेसीबी इस के ऊपर से गुजारी गई, लेकिन इस फोन को बाल भी बांका नहीं हुआ। यह आईपी67 सेफ्टी स्टैंडर्ड से सर्टिफाइड है। इसका भी ऊंचाई से गिरने, धूल-मिट्टी में गिरने या फिर पानी में गिरने से कुछ नहीं बिगड़ता। यह फोन फिलहाल यूएस में उपलब्ध है। इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 18 हजार रूपए है।
No comments:
Post a Comment