Wednesday, December 17, 2014

पेशावर की घटना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट

After terror strike in Peshawar, high alert declared in Delhi

नयी दिल्लीपाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में आतंकवादी हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करते हुए राजधानी के स्कूलों के आसपास निगरानी बढ़ा दी है।

दिल्ली पुलिस की तरफ से सभी 160 थानों को इस संबंध में संदेश भेजा गया है। पुलिस से कहा गया है किवह दिल्ली के स्कूलों के आसपास कड़ी नजर रखें। पेशावर में हुए इस आतंकवादी हमले में 128 बच्चों समेत 135 की मृत्यु हुई है । लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुरक्षा उपायों की जांच के लिए माक ड्रिल भी की गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी ग्यारह पुलिस जिलों के प्रमुखों और थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में आने वाले स्कूलों और कॉलेजों पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गई है। सभी बीट अधिकारियों से कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र में आने वाले स्कूलों और कॉलेजों का दौरान करें और सुरक्षा पर कडी नजर रखें । अधिकारियों से स्कूलों और कालेजों के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क रखने को कहा गया है जिससे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सूत्रों ने यह भी बताया कि स्कूल और कालेजों से कहा गया है किवह अपने परिसर में आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखें।

No comments:

Post a Comment