नई दिल्ली। पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवाज शरीफ से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। इस आतंकी हमले में 140 से ज्यादा लोग मारे गए जिनमें 132 बच्चे थे।
मोदी ने ट्वीट कर बताया कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से टेलीफोन पर बात की। पेशावर में कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ खड़ा है। पीएम शरीफ को बताया कि दुख की इस घड़ी में हम पूरी मदद को तैयार हैं।
पीएम मोदी ने इसके साथ ही देशभर की स्कूलों से अपील की है कि एकजुटता के प्रतीक स्वरूप दो मिनट को मौन रखा जाए। इससे पहले मोदी ने बयान जारी कर हमले की निंदा की थी। उनके अलावा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना की निंदा की थी।
No comments:
Post a Comment