Wednesday, December 17, 2014

फीस जमा न कराने पर प्रिंसीपल ने 7 साल के बच्चे को पीटा, मौत

School principal beat 7 year old student to death over pending fees
बरेली। स्कूल फीस जमा करने में देरी होना एक बच्चे की मौत का कारण बन सकता है, ऎसा शायद ही कोई सोच सके, लेकिन बरेली के एक स्कूल में कुछ ऎसा ही हुआ। स्कूल प्रिंसीपल ने फीस न भरने से गुस्सा हो कर 7 वर्षीय यूकेजी के बच्चे को इतना पीटा कि उसकी मौता हो गई। प्रिंसीपल को यहां भी सब्र नहीं आया और उसने बच्चे की बॉडी हाईवे पर फेंक दी।

डीएसआर पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल अविनाश सारस्वत ने सात वर्षीय मोहम्मद आराज को इस लिए पीटा क्योंकि उसके माता-पिता 4500 रूपए स्कूल फीस जमा नहीं करवा पा रहे थे। बच्चे को पीटने के बाद गंभीर हालत में प्रिंसीपल और स्कूल मैनेजर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की बॉडी को हाइवे पर फेंक दिया।

बच्चे के पिता नासिम अहमद ने बताया कि सारस्वत ने बच्चे का सिर दीवार से मारा था। बच्चे की बड़ी बहन जीनम और भाई अजाम भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्चे की मौत की खबर मिलते ही हंगामा करते हुए बरेली-नैनीताल हाईवे ब्लॉक कर दिया। उन्होंने स्कूल स्टाफ को पीटा और स्कूल में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत किया और प्रिंसीपल और स्कूल मैनेजर हरीश राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

No comments:

Post a Comment