मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु स्टारर फिल्म "अलोन" का ट्रेलर इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है। ट्रेलर को अब तक करीब 32 लाख लोग देख चुके है। ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ था। ट्रेलर को शुरूआती दो दिनों में जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला। पहले दो दिन में 10 लाख लोगों ने ट्रेलर देखा।
हॉरर फिल्में कर चुकी बंगाली बाला बिपाशा का इस फिल्म में हॉरर अवतार देखने को मिलेगा। इसमें बिपाशा डबल रोल अदा कर रही है। इसमें बिपाशा हॉरर के साथ साथ सेक्सी लुक में भी नजर आएंगी। फिल्म में बिपाशा के अपॉजिट करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में है। फिल्म में इंडिमेट सीन भी फिल्माए गए है।
फिल्म में दो जुड़वां बहनें है, जो जिस्म से एक साथ जुड़ी है जिन्हें बाद में ओपरेशन कर अलग कर दिया जाता है। बिपाशा फिल्म में डबल रोल निभाकर बेहद खुश है। ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर बिपाशा ने कहा भी था, फिल्म में डबल रोल में हूं जिसमें एक भूत का किरदार है। फिल्म से जुड़कर में बेहद खुश हूं।
No comments:
Post a Comment