यदि आप कम कीमत में शानदार फीचर्स से भरपूर एंड्रॉयड 3जी वॉयस कॉलिंग टेबलेट लेना चाहते हैं तो स्वाइप स्लेट प्रो एक परफेक्ट च्वॉयस हो सकता है। कंपनी ने इस टेबलेट को मात्र 9654 रूपए की कीमत में उतारा है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल स्नैपडील पर उपलब्ध कराया गया है।
स्वाइप स्लेट प्रो में 9.7 इंच की आईपीएस कैपेसिटीव मल्टीटच डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। यह टेबलेट एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। इसमें 2 एमपी कैमरा पीछे और 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। 3 जी के अलावा इसमें वाय-फाय, ब्लूटुथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment