भले ही फेसबुक पर 'डिसलाइक' बटन की बहुत मांग हो रही हो, लेकिन कंपनी के सीईओ मार्क ज़करबर्ग इसके पक्ष में नहीं हैं। हालांकि उन्होंने बताया है कि फेसबुक पोस्ट पर भावनाओं की अभिव्यक्ति के बेहतर तरीके तलाशे जा रहे हैं।
फेसबुक के हेडक्वॉर्टर में सवाल-जवाब के दौरान ज़करबर्ग ने कहा कि डिसलाइक बटन कोई बढ़िया आइडिया नहीं है और फेसबुक ऐसी किसी चीज पर काम नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा, 'कुछ लोग पहले डिसलाइक बटन की मांग कर चुके हैं। वे चाहते हैं कि वे किसी चीज को कह सकें कि यह चीज अच्छी नहीं है। लेकिन हमें नहीं लगता कि यह दुनिया के लिए कोई अच्छी बात है, तो इसलिए हम इसे नहीं बना रहे हैं।'
ज़करबर्ग ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि फेसबुक पर किसी वोटिंग सिस्टम की जरूरत है, जिसमें पोस्ट को अच्छा या खराब बताया जाए। मुझे नहीं लगता कि सामाजिक रूप से इसका कोई बड़ा महत्व है या यह समाज के लिए अच्छा होगा।'
वैसे उन्होंने इस बात को खास तौर पर बताया कि लाइक बटन और अभी के सिस्टम से अलग फेसबुक भावनाओं की बेहतर अभिव्यक्ति के तरीके खोज रहा है, क्योंकि किसी प्रिय की मौत या दुर्घटना पर लाइक का बटन मुनासिब नहीं लगता है।
उन्होंने कहा, 'हम इस पर कुछ वक्त से सोच रहे हैं। इसका सही तरीका क्या हो कि लोग अपनी ज्यादा भावनाओं को जाहिर कर सकें। वे हैरान होने या हंसने या ऐसी किसी चीज को जाहिर कर सकें। आपके पास कॉमेंट का ऑप्शन है, लेकिन लाइक बटन जैसा कुछ बहुत सरल सा होना चाहिए।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग ज्यादा तरह की भावनाएं जाहिर करें, लेकिन हमें इसका सही तरीका खोजना होगा, ताकि यह अच्छे के लिए हो, न कि बुरे के लिए।'
फेसबुक ने पिछले महीने के अंत में दूसरे Q&A सेशन का ऐलान किया था और यूज़र्स से Q&A with Mark पेज पर सवाल पूछने को कहा था।
No comments:
Post a Comment