आईएएनएस, इंफाल
इंफाल में सोमवार को एक बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इंफाल शहर के महात्मा गांधी एवेन्यू में आतंकवादियों द्वारा बम विस्फोट किया गया था। घायलों को रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल (रीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है। पुलिस महानिरीक्षक क्ले खोंगसई और पुलिस उपमहानिरीक्षक आई.के. मुइवा के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। खोंगसई ने बताया कि विस्फोट में देसी बम का प्रयोग किया गया था। उन्होंने कहा कि बम विस्फोट को अंजाम देने वाले संगठन की पहचान करना अभी बाकी है। मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह ने बम विस्फोट की घटना की निंदा की है। रीआईएमएस अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जानने के बाद मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार घायलों और मृतक के परिवार की हर संभव आर्थिक मदद करेगी। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री गैखंगम भी मौजूद थे। फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
No comments:
Post a Comment