Monday, December 15, 2014

स्पाइसजेट का ऑपरेशंस होगा बंद, रद्द होंगी सारी उड़ानें?

SpiceJet warns pilot staff of disruption in operations
नई दिल्ली। मुसीबतों में फंसी स्पाइसजेट लिमिटेड ने सोमवार की सुबह अपने पायलट्स को ईमेल कर कहा है कि अगर एयरलाइन डीजीसीए को संतुष्ट न कर सकी तो इसके ऑपरेशंस बाधित हो सकते हैं। गौरतलब है कि डीजीसीए ने एयरलाइन को सोमवार तक कर्मचारियों की बकाया सैलेरी देने और 1600 करोड़ रूपए का कर्ज चुकाने पर प्लान देने को कहा था। हैड ऑफ फ्लाइट ऑपरेशंस और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संदीप वर्मा ने कहा, "सीओओ की आज मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के साथ निर्णायक मीटिंग है। यह मीटिंग कंपनी का भविष्य तय करेगी। अगर सब ठीक रहा तो एयरलाइन कार्य करती रहेगी।"

पायलट्स को भेजे गए ईमेल में लिखा गया है, "अगर किसी कारण सब ठीक नहीं होता है तो हो सकता है कि आपके पास सीनियर मैनेजमेंट पायलट का हैड ऑफिस से फोन आए। वह आपको परिस्थितियों की जानकारी देते हुए बता देगा कि आगे क्या करना है। जैसा वो कहे आपको वैसा ही करना है। परिस्थिति के हिसाब से हम आपसे संपर्क में रहेंगे और आपको सपोर्ट करेंगे। स्पाइसजेट का स्टाफ भी आपसे संपर्क में रहेगा।"

No comments:

Post a Comment