Tuesday, December 16, 2014

स्मृति इरानी देश के लिए नहीं करेंगी "ऑल इज वेल"

Smriti irani opts out of all-is-well

मुंबई । केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने समय की कमी के कारण फिल्मकार उमेश शुक्ला की फिल्म "आल इज वेल" करने से इंकार कर दिया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने व्यस्तता का के चलते इस फिल्म को करने से मना कर दिया । इस फिल्म में स्मृति अभिषेक बच्चन, आसिन और ऋषि कपूर के साथ काम कर रही थीं।

स्मृति ने कहा कि यह निर्णय आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण ढंग से हुआ । फिल्म की शूटिंग निर्धारित समय में पूरी नही हुयी हालांकि अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनी स्मृति ने इसके लिए पूरा प्रयास किया था । ईरानी ने पिछले साल नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद व्यस्तता के कारण वह शूटिंग के लिए समय नहीं निकाल पा रही थीं। ऎसे में लंबे समय से फिल्म की शूटिंग अटकी थी। ईरानी ने कहा कि मैंने आपसी सहमति से फिल्म छोड़ने का फैसला किया है। यह काफी दुखद है, लेकिन मुझे देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करना है और कई जिम्मेदारियां निभानी हैं। देश और सरकार को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं। मैं उन्हें निराश नहीं कर सकती। मैं समझती हूं कि मेरे इस फैसले से फिल्म की पूरी टीम को काफी परेशानी होगी।

ईरानी को गत मई में मोदी सरकार में शामिल किया गया था। इसके बाद से वे सरकार और शूटिंग के बीच सामंजस्य बैठा रही थीं। राजनीतिक प्रतिबद्धताओं को देखते हुए उन्होंने फिल्म ऑल इज वेल छोड़ना ही बेहतर समझा। फिल्म की शूटिंग नए सिरे से अगले साल जनवरी में शुरू होगी।

No comments:

Post a Comment