Wednesday, December 17, 2014

ओएमजी! "बिग बॉस 8" को सलमान नहीं, फरहा करेगी होस्ट?

Farah to replace Salman in 'Bigg Boss 8'?
मुंबई। टीवी रिएलिटी शो "बिग बॉस 8" दिनोंदिन सुर्खियों का हिस्सा बनता जा रहा है। कभी कंटेस्टेंट्स को लेकर तो कभी होस्ट को लेकर यह शो खबरों में रहा है। अब चर्चा है कि "बिग बॉस 8" को सलमान खान की जगह कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फरहा खान होस्ट करेगी।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक शो की एक महीने के लिए बढ़ाई जा रही है, लेकिन सलमान के बिजी शैड्यूल के चलते वह इसे डेट नहीं दे सकते। इसलिए बढ़ी हुई एक महीने की अवधि में सलमान की जगह फरहा खान शो को होस्ट करेगी। दरअसल "बिग बॉस 8" 4 जनवरी, 2015 को खत्म होने वाला था, लेकिन अब इसकी लोकप्रियता को देखते हुए शो की अवधि बढ़ाने का फैसला किया जा रहा है। इसके लिए सभी कंटेस्टेंट्स से भी बात कर ली गई है और लगभग सभी कंटेस्टेंट्स इसके लिए राजी भी हो गए हैं।

फिलहाल सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन उनका कॉन्ट्रेक्ट जनवरी में खत्म होने वाला है। इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मों को डेट्स दे रखी है। अब ऎसे में शो के मेकर्स के सामने नए होस्ट की तलाश के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा। प्रोडेक्शन टीम ने पहले करण जौहर और अनिल कपूर से संपर्क किया था, लेकिन बात नहीं बनी। अब खबर है कि "बिग बॉस 8" के लिए फरहा को फाइनल किया गया है।

No comments:

Post a Comment