Tuesday, December 16, 2014

इस मोबाइल फोन के आगे-पीछे लगी है टच स्क्रीन, जल्द होगा लांच

YotaPhone Dual-Screen Smartphone launch in India nearby

नई दिल्ली। जी हां, यह ऎसा अनोखा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्पले स्क्रीन है। इसकी सबसे खास बात ये है कि आप इस स्मार्टफोन की दोनों ही स्क्रीन पर अलग-अलग काम कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन को रूस की जानी-मानी मोबाइल फोन कंपनी योटा लेकर आ रही है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्ट्ल फि्लपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

दो डिस्पले स्क्रीन वाले इस योटाफोन स्मार्टफोन की एक और खास बात ये है कि यह सबसे लोकप्रिय ओएस एंड्रॉयड पर काम करता है। कंपनी ने इसे ईसीएस के दौरान डिस्पले किया था और इसका अपग्रेडेड वर्जन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में डिस्पले किया था।

योटाफोन स्मार्टफोन में 4.7 इंच ई-इंक डिस्पले स्क्रीन और फ्रंट में 5 इंच की अमोलेड डिस्पले स्क्रीन लगी है। इसमें 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है।

इसके अलावा योटाफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे और 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। कंपनी ने इसमें 2550 एमएएच की जबरदस्त बैटरी दी है।

योटाफोन 2जी, 3जी के साथ-साथ 4 नेटवर्क पर काम करने वाला है। इसके अलावा इसमें वाय-फाय, यूएसबी 3.0, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और एनएफसी जैसे ऑप्शंस भी दिए गए हैं। हालांकि इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं यह मिड रेंज स्मार्टफोन होगा।

No comments:

Post a Comment