Monday, December 15, 2014

रोलिन स्ट्रॉस बनीं मिस वर्ल्ड 2014

मिस वर्ल्ड 2014 रोलिन स्ट्रॉसलंदन 
मिस वर्ल्ड 2014 का खिताब साउथ अफ्रीका की रोलिन स्ट्रॉस ने जीता। मिस वर्ल्ड इवेंट का 64वां एडिशन लंदन के एक्सेल में आयोजित किया गया।

रोलिन स्ट्रॉस को मिस वर्ल्ड 2014 का खिताब पिछले साल की विजेता मेगन यंग ने पहनाया। इस इवेंट में दुनियाभर की कुल 121 सुंदरियों ने भाग लिया। मिस वर्ल्ड के इतिहास में यह तीसरी बार है जब किसी साउथ अफ्रीकन सुंदरी को यह खिताब मिला है।

भारत की कोयल राणा अंतिम 5 में अपना जगह नहीं बना सकीं, हालांकि अंतिम 11 में पहुंचने में वह सफल रहीं। मिस वर्ल्ड 2014 की फर्स्ट रनर-अप हंगरी की एडिना कलजार जबकि सेकंड रनर-अप अमेरिका की एलिजाबेथ सैफरिट रहीं।

मिस वर्ल्ड 2014 का आयोजन अपने आप में इसलिए भी खास है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ जब इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल, टैबलट्स और गेम कंसोल पर मिस वर्ल्ड ऐप और यूट्यूब के जरिए किया गया।


No comments:

Post a Comment