Monday, December 15, 2014

भारत में अपनी कारों के दाम बढ़ाएगी BMW

BMWनई दिल्ली 
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने कहा है कि वह जनवरी के पहले सप्ताह से भारत में अपनी कारों के दाम 5 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। 

कंपनी मिनी रेंज सहित सभी माडलों के दाम में वृद्धि करेगी। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वॉन ने एक बयान में कहा, ' हम एक मजबूत ब्रैंड के साथ भारतीय बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बरकरार रखना चाहते हैं। इस मूल्य वृद्धि के साथ बीएमडब्ल्यू ग्रुप भारतीय लग्जरी कार सेक्टर में अपनी प्रीमियम स्थिति बरकरार रखेगी।' 

वर्तमान में, बीएमडब्ल्यू भारत में सेडान 1, 3, 5, 6 और 7 सीरीज के साथ एसयूवी एक्स1, एक्स3, एक्स5 व स्पोर्ट्स कार एमसीरीज सहित विभिन्न रेंज की कारें बेचती है, जिनकी कीमत 22.65 लाख रुपये से 1.86 करोड़ रुपये के बीच है।

No comments:

Post a Comment