यदि आप अपने मोबाइल फोन में लगी अलार्म बेल को सुन-सुन कर ऊब चुके हैं तो हम आपको बता रहे हैं एक अनोखे एप के बारे में। यह एप आपको रोज एक अनोखी और नई अलार्म बेल सुनाएगा जिससे आपकी मॉर्निग वास्तव में गुड हो जाएगी।
आपको रोज रोज नए अलार्म बेल सुनाने वाला यह एप "वॉकी" नाम से है। इस एप को साल 2011 में जारी किया गया था। वॉकी एप अब एंड्रॉयड और विंडोज फोन ओएस वाले गेजेट्स समेत एप्पल आईओएस गेजेट्स के लिए भी उपलब्ध हो चुका है। यह एप इतना पॉपुलर हो चुका है अब तक इसे 1.5 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
वॉकी एप मॉर्निग अलार्म बेल में कभी नई और अनोखी रिंगटोन्स तो कभी मीठी और सुरीली आवाज के गाने और कभी मस्त कर देने वाले चुटकुले सुनाता है। तो अब करें ट्राई....
No comments:
Post a Comment