Tuesday, December 16, 2014

AK-47 से ऐंड्रॉयड वन की ओर जा रहे हैं कश्मीर के युवाः मोदी

pm-in-jammuजम्मू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा में आयोजित रैली में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अंगुली दबाना, एके-47 चलाने से अधिक कारगर है। मोदी ने कहा कि राज्य का भटका हुआ युवा अब एके-47 का बोझ महसूस कर रहा है और ऐंड्रॉयड वन की ओर जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवा को आज रोजगार और विकास चाहिए जो सिर्फ बीजेपी की सरकार दे सकती है। 

पीएम ने राज्य के मौजूदा और पूर्व सत्तारूढ़ दल एनसी और पीडीपी को भी अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'आपने बाप-बेटे का शासन देख लिया। आपने बाप-बेटी का शासन देख लिया। क्या उन्होंने आपके लिए कुछ किया? 

पीएम मोदी राज्य विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनावी रैली को संबोधित करते पहुंचे थे। उन्होंने दो चरणों में हुए भारी मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं की प्रशंसा की और कहा, 'आपके पास भी शक्ति है, (ईवीएम पर) एक अंगुली दबाने की शक्ति, और आपकी अंगुली की शक्ति किसी एके-47 की शक्ति से ज्यादा है।'

मोदी ने कहा, 'इसी कारण मैं आज आपसे अपील करने आया हूं कि जम्मू और कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की एक बहुमत वाली सरकार बनाएं हमसब एक हैं और हम विकास की एक नई राजनीति को लेकर आगे बढ़ेंगे। यहां सिर्फ एक मंत्र है- विकास, जो युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराएगा।'

रैली में मौजूद भारी भीड़ से से मोदी ने कहा कि उन्हें राज्य के लोगों का जो प्यार मिला है उसे वह विकास के जरिए सूद समेत लौटा देंगे।

No comments:

Post a Comment