Tuesday, December 2, 2014

विमान नहीं तो स्पाइस ने कैंसल की उड़ान

मुंबई से दिल्ली होकर वाराणसी जाने वाली फ्लाइट के मुसाफिरों को मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। एयरलाइन ने ऐन मौके पर इन मुसाफिरों से कहा कि यह फ्लाइट वाराणसी नहीं जाएगी, क्योंकि हमारे करीब 50 विमान मरम्मत के लिए भेजे गए हैं। इसलिए विमानों की कमी से फ्लाइट को दिल्ली में ही खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद वाराणसी जाने वाले यात्री काफी देर तक दूसरे विकल्प की तलाश में मुंबई एयरपोर्ट पर अटके रहे। एयरलाइन की प्रवक्ता ने कहा कि 120 में से 6 ने ही वाराणसी के लिए टिकट बुक कराए थे। हालांकि फ्लाइट रद्द होने से इनमें से एक मुसाफिर की वाराणसी में भतीजी की शादी तो मिस हो गई।

No comments:

Post a Comment