Tuesday, December 2, 2014

माल्या को झटका, CMD बनने से रोका

भाषा, नई दिल्ली
यूबी ग्रुप के चीफ विजय माल्या को दोहरा झटका लगा है। एक तरफ जहां सरकार ने उन्हें फिर से कंपनी का सीएमडी बनाने की किंगफिशर एयरलाइंस की अर्जी खारिज कर दी, वहीं उन्हें अपने ग्रुप की एक अन्य कंपनी मैंगलोर केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स (एमसीएफएल) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देना पड़ा है। यूबी ग्रुप की एक समय प्रमुख कंपनी रही यूनाइटेड स्पिरिट्स लि. के प्रस्तावित वित्तीय सौदे माल्या की कंपनी के साथ करने के प्रस्तावों को खारिज किए जाने के कुछ ही दिनों बाद यह नया घटनाक्रम हुआ है। गौरतलब है कि वित्तीय संकट और बढ़ते कर्ज के कारण अक्टूबर 2012 से उड़ानों का परिचालन नहीं कर रही किंगफिशर एयरलाइंस ने माल्या को 5 साल के लिए फिर से सीएमडी नियुक्त करने के लिए कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की अनुमति मांगी थी। कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा है कि माल्या की नियुक्ति संबंधी आवेदन को खारिज कर दिया गया है। यह पता नहीं चल सका है कि आवेदन किस कारण खारिज किया गया।

No comments:

Post a Comment