Wednesday, December 17, 2014

पुरस्कार न मिलने से निराश थे यशपाल

No awards for gangaajal, lagaan left Yashpal Sharma disappointed

नई दिल्ली। "गंगाजल", "लगान" और "अब तक छप्पन" जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता यशपाल शर्मा का कहना है कि वह इन फिल्मों के लिए कोई भी पुरस्कार न मिलने से निराश थे।यशपाल ने एक बयान में कहा, ""मुझे "गंगाजल", "लगान", "अपहरण" और "अब तक छप्पन" के लिए कोई भी पुरस्कार न मिलने से बहुत निराशा हुई थी।यशपाल को हाल में टेलीविजन धारावाहिक "नीली छतरी वाले" में उनकी भगवान दास की भूमिका के लिए "सबसे अच्छी दोस्ती" के पुरस्कार से नवाजा गया। इस पुरस्कार को पाकर वह बहुत खुश हुए।उन्होंने कहा, यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा, क्योंकि यह मेरा अब तक का पहला पुरस्कार है।

No comments:

Post a Comment