Wednesday, December 17, 2014

नए साल पर "स्काइप" लाया आपके लिए ये मजेदार ऑफर


नई दिल्ली। अगर आपके कोई दोस्त या फिर फैमली मेंबर्स अमरीका में रहते हैं और आपकी उनसे बात नहीं हो पाती, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आप दोस्तों से या परिवार के लोगों से फ्री में फोन पर "स्काइप" के जरिए बात कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग एप स्काइप ने घोषणा की है कि वो अपने यूजर्स के लिए सीमित समय के लिए एक ऑफर ले कर आई है, जिसमें भारतीय यूजर कनाडा या फिर अमरीका के मोबाइल और लैंडलाइन फोन पर फ्री में बात कर सकते हैं।

आपको बता दें कि स्काइप का ये नया फीचर स्काइप-टू-स्काइप कॉलिंग की जगह लेगा।

एक रिलीज के मुताबिक, "नए साल के मौके पर भारत में स्काइप यूजर्स अमरीका और कनाडा में रहने वाले अपने दोस्तों और परिवार के लोगों पैसों की चिंता किए बिना फ्री में बात कर सकते हैं। साथ ही इस ऑफर का पुराने और नए दोनों ही स्काइप यूजर्स लुत्फ उठा सकते हैं।"

No comments:

Post a Comment