.
दुनिया की सबसे छोटी लड़की ज्योति आम्गे का जन्म 16 दिसंबर, 1993 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ। ज्योति की हाइट 62.8 सेंटीमीटर यानि 2 फीट 0.6 इंच है। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं।
16 दिसंबर, 2011 को ज्योति के 18 जन्मदिन पर उन्हें दुनिया की सबसे छोटी महिला का खिताब दिया गया गया था। 2009 में उन पर एक डॉक्यूमेंट्री "बॉडी शॉक: टू फुट टॉल टीन" बनी। वह टीवी रिएलिटी शो "बिग बॉस 6" में भी गेस्ट सदस्य के रूप में नजर आई।
ज्योति को उनकी हाइट के चलते आज हर कोई जानता है। इससे साबित होता है शारीरिक कमजोरी से जिंदगी नहीं रूकती है। ज्योति को देखकर यह बात अच्छी तरह समझ आती है। छोटी हाइट से ज्योति देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भी मशहूर हो चुकी है। 13 अगस्त, 2014 को उन्हें "अमेरिकन हॉरर स्टोरी: फ्रीक शो" के चौथे सीजन के लिए भी कास्ट किया गया।
दुनिया की सबसे छोटी लड़की ज्योति आम्गे का जन्म 16 दिसंबर, 1993 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ। ज्योति की हाइट 62.8 सेंटीमीटर यानि 2 फीट 0.6 इंच है। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं।
16 दिसंबर, 2011 को ज्योति के 18 जन्मदिन पर उन्हें दुनिया की सबसे छोटी महिला का खिताब दिया गया गया था। 2009 में उन पर एक डॉक्यूमेंट्री "बॉडी शॉक: टू फुट टॉल टीन" बनी। वह टीवी रिएलिटी शो "बिग बॉस 6" में भी गेस्ट सदस्य के रूप में नजर आई।
ज्योति को उनकी हाइट के चलते आज हर कोई जानता है। इससे साबित होता है शारीरिक कमजोरी से जिंदगी नहीं रूकती है। ज्योति को देखकर यह बात अच्छी तरह समझ आती है। छोटी हाइट से ज्योति देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भी मशहूर हो चुकी है। 13 अगस्त, 2014 को उन्हें "अमेरिकन हॉरर स्टोरी: फ्रीक शो" के चौथे सीजन के लिए भी कास्ट किया गया।
No comments:
Post a Comment