Wednesday, December 17, 2014

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम हुआ फ्री, कीजिए यहां से डाउनलोड

Download Windows Operating System free from Microsoft site


    माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 को आम जनता के लिए जारी करने का निर्णय लिया है। फिलहाल आप माइक्रोसॉफ्ट की साइट पर जाकर विंडोज 10 की आईएसओ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।... अगली स्लाइड में जानिए कैसे करें विंडोज 10 फ्री डाउनलोड
    Download Windows Operating System free from Microsoft site

    ब्राउजर में विंडोज डॉट माइक्रोसॉफ्ट डॉट कॉम / इएन-इन / विंडोज / प्रिव्यू-आईएसओ टाईप करें। इसके बाद आपके सामने माइक्रोसॉफ्ट की साइट ओपन हो जाएगी। इस पेज पर आप नीचे जाएं और डाउनलोड लिंक के नीचे दि गई प्रोडक्ट की को कॉपी कर लें। इसके बाद आप जिस भी भाषा में विंडोज डाउनलोड करना चाहते हैं उस भाषा के आगे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने फाइल सेव एज का ऑप्शन आ जाएगा जिससे आप फाइल अपने कम्प्यूटर पर सेव कर लीजिए। इसके बाद इसकी बूटेबल डीवीडी बना कर रख लें और बाद में इसका इस्तेमाल आप किसी भी सिस्टम पर विंडोज 10 इंस्टॉल करने में कर सकते हैं।

    No comments:

    Post a Comment