Monday, December 15, 2014

पाक हॉकी प्लेयर्स ने सुधारी गलती, दर्शकों को फ्लाइंग किस और सलामी

भुवनेश्वर
दिन रविवार। जगह वही भुवनेश्वर का कलिंग स्टेडियम। टीम भी वहीं पाकिस्तान की। लेकिन पाकिस्तान खिलाड़ियों के तेवर शनिवार के मुकाबले इस दफा बिल्कुल जुदा थे।

शनिवार को सेमीफाइनल मैच में भारत पर जीत के जश्न में दर्शकों की ओर अभद्र इशारे के कारण विवादों में घिरी पाकिस्तानी टीम रविवार को दर्शकों की ओर फ्लाइंग किस और सलाम भेजती नजर आई। मेडल सेरिमनी के बाद पाक कोच और कप्तान ने हाथ में गुलाब का फूल लेकर दर्शकों का अभिवादन भी किया।

चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल मुकाबले में जर्मनी से 0-2 से हारने के बावजूद पाकिस्तान खिलाड़ियों ने अपनी एक दिन पुरानी गलती सुधारते हुए दर्शकों का अभिवादन किया।

मैच के ठीक बाद पाकिस्तानी कोच शहनाज शेख ने इशारा किया और सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय दर्शकों की ओर हाथ हिलाते और फ्लाइंग किस भेजते नजर आए।

No comments:

Post a Comment