Wednesday, December 17, 2014

इस एक्टर के साथ सनी लियोन करेगी "वन नाइट स्टैंड"

Rati Agnihotri's son to act with Sunny Leone in 'One Night Stand'

मुंबई। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन की फिल्म "वन नाइट स्टैंड" एक बार फिर चर्चा में है। सनी की इस अपकमिंग फिल्म में लीड एक्टर के नाम को लेकर काफी क यास लगाए जा रहे थे, अब खबर है कि बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे सनी के साथ "वन नाइट स्टैंड" में नजर आने वाले हैं।

दरअसल इस फिल्म के लिए पहले एक्टर राणा दग्गुबती का नाम सामने आ रहा था। लेकिन अब डेट्स को लेकर दिक्कतें आ रही है। जिसके चलते राणा इस फिल्म से अलग हो गए हैं और उनकी जगह रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी ने ले ली है।

इस बारे में "वन नाइट स्टैंड" के प्रोड्यूसर टुटू शर्मा ने बताया कि तेलुगू सिनेमा में हड़ताल के चलते एक्टर को डेट्स की दिक्कत आने लगी। इसलिए अब तनुज को सनी के अपोजिट फाइनल किया गया है। यह फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment