नई दिल्ली। राजनीति के दो पुराने विरोधी समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव मंगलवार को संबंधी बन गए। मंगलवार को मुलायम के पौते तेज प्रताप और लालू की बेटी राजलक्ष्मी एक समारोह में दिल्ली में सगाई हो गई।
सगाई समारोह राजनीतिक रूप से भी दोनों पार्टियों के साथ आने की पृष्ठभूमि के बीच हुई है। भाजपा का सामना करने के लिए जनता परिवार एक होने का मन बना चुका है और इसकी जिम्मेदारी भी मुलायम सिंह को दी गई है। सगाई समरोह में ज्यादातर मेहमान भी लोहियावादी नेता ही थे। इनमें जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, नीतिश कुमार, बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रमुख थे।
सगाई समारोह आरजेडी के राज्य सभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के दिल्ली के महरौली स्थित फार्म हाउस में हुआ। तेजप्रताप और राजलक्ष्मी की शादी 26 फरवरी को होगी। मुलायम के पौते तेजप्रताप लोकसभा सांसद है, वे मैनपुरी से सांसद चुने गए।
No comments:
Post a Comment